Begin typing your search above and press return to search.
सरकार ने जेवर में हवाई अड्डा बनाने की मंजूरी दी
सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर में बनाने की मंजूरी दे दी है
नयी दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर में बनाने की मंजूरी दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज यहां बताया कि मंत्रालय ने जेवर में तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर नया हवाई अड्डा बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है।
हवाई अड्डा अगले पांच से छह साल में बनकर तैयार हो जायेगा। पहले चरण पर 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। राजू ने बताया कि वर्ष 2024 तक दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच जायेगा और ऐसे में एनसीआर में दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जरूरत होगी।
Next Story


