कान के इलाज के लिए सरकार ने दो बच्चों को दी वित्तीय सहायता की मंजूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुनने में अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुनने में अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। ढाई साल की बेबी जाकिया और चार वर्ष के मास्टर ललित को जन्म के बाद से सुनाई नहीं दे रहा था और डॉक्टरों ने बताया कि ये दोनों प्रत्यारोपण के बाद सुनने में सक्षम हो सकते हैं। दोनों बच्चों को कोक्लर इम्प्लांट के लिए प्रत्येक 4.98 लाख रूपए के खर्च के अनुमान हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों और उनके माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें खर्च के लिए दिल्ली स्वास्थ्य कोष से वित्तीय सहायता देने की बाबत मंजूरी पत्र सौंप दिया। उन्होंने माता-पिता से बच्चों की अच्छी देखभाल करने और भविष्य में किसी भी समस्या के मामले में उनके पास वापस आने के लिए कहा।
दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्वास्थ्य कोष के जरिए दोनों बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की। दोनों रोगियों को एक सप्ताह के भीतर प्रत्यारोपण लोकनायक अस्पताल में किया जाएगा। इनमें मास्टर ललित दिल्ली के करावल नगर के रहने वाला है जबकि बच्ची जाकिया ऋषि कर्दम मार्ग में रहने वाली है।


