सरकारी जमीन पर बना मकान व दुकान, प्रशासन ने तुड़वाया
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर बनाये गये मकान व दुकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़वा दिया......
कोरबा। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर बनाये गये मकान व दुकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़वा दिया। जानकारी के अनुसार कटघोरा अनुभाग व निगम के वार्ड क्रमांक 52 नगोईखार मुख्य सड़क के किनारे जहां एक पुराना सूखा तालाब है वहां की सरकारी जमीन पर दर्री में इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक अनिल यादव द्वारा पक्के मकान का निर्माण कर लिया गया था। दो मंजिला निर्माण में दुकान के सामान के साथ ही इन मकानों को किराए पर भी देकर अनिल द्वारा हर माह हजारों की कमाई की जा रही थी। इसके अलावा यहां ननकी बाई ने भी अपना मकान बना लिया था। सूख चुके तालाब के इर्द गिर्द अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। यहां एक फ्लाई एश ब्रिक्स की फैक्ट्री भी है। जिसके द्वारा भी अतिक्रमण की शिकायत है।
मकान बनाकर किराए पर देने की शिकायत कटघोरा एसडीएम अभिषेक अग्रवाल से की गई थी। जिसकी जांच की गई। जांच के बाद गुरूवार को नायब तहसीलदार संध्या नामदेव के नेतृत्व मेंं अतिक्रमण को ढहाया गया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार के सहित निगम का अमला भी मौजूद रहा।


