आर पिल्लई मामला सीबीआई को सौंपेगी नागालैंड सरकार
नागालैंड के मुख्यमंत्री शुरोजेलि लीजित्सू ने कहा कि पुलिस महानिदेशक नागालैंड के सलाहकार एम के आर पिल्लई के खिलाफ एक भी सबूत पाया गया तो इस मामले को उनकी सरकार सीबीआई को सौंप देगी

कोहिमा। नागालैंड के मुख्यमंत्री शुरोजेलि लीजित्सू ने कहा कि पुलिस महानिदेशक नागालैंड के सलाहकार एम के आर पिल्लई के खिलाफ एक भी सबूत पाया गया तो इस मामले को उनकी सरकार केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप देगी।
श्री लीजित्सू ने कल अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने आयकर विभाग(आईटी)से एक रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने कहा, “ यदि पिल्लई के खिलाफ सबूत पाए गए तो सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करायेगी।”
उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने श्री पिल्लई के मामले में आईटी विभाग से एक रिपोर्ट मांगी थी।
डॉ. लीजित्सू ने दोहराया,“ वह किसी भी भ्रष्टाचारी अधिकारी का साथ नहीं देंगे।”
उन्होंने कहा,“मेरे मित्र भी संकट के दौर में मेरे खिलाफ क्यों गए, इसका क्या कारण क्या है।”
उन्होंने कहा कि सीबीआई ही मात्र एक एजेंसी है जो गड़बड़ी सुधार सकती है।
डॉ. लीजित्सू ने कहा,“ यदि आप गलत नहीं है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि एम के आर पिल्लई नागालैंड में सहायक पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त को चुके हैं, वह पुलिस महानिदेशक के सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे थे।
केरल में सीबीआई ने उनके पास से नागालैंड पुलिस के ट्रक सहित नकदी और अन्य संपत्तियां जब्त की हैं और सीबीआई को नागालैंड में उनके पास से बहुत ज्यादा संपत्ति जमा करने की जानकारी मिली है।


