जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत है सरकार
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है

जमशेदपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है।
श्री दास ने यहां विजया गार्डन केंद्रीय पूजा समिति को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर 2014 को मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले बिजली और शिक्षा विभागों की समीक्षा की। राज्य के 68 लाख परिवारों में मात्र 38 लाख तक ही बिजली पहुंची थी, आधा झारखंड में अंधेरा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों में सरकार ने 23 लाख घरों तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। चाहे वह बीहड़ क्षेत्र हों या फिर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र, इसी वर्ष हर घर में दिसंबर तक बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के दो जिले रामगढ़ और बोकारो पूरी तरह से विद्युतकृत हो चुके हैं और वहां हर गरीब के घर में भी बिजली पहुंच गई है।
श्री दास ने कहा कि सात दिन चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के लिए राज्य में 118 ग्रिड होनी चाहिए थी जबकि राज्य में मात्र 38 ग्रिड ही थी। झारखंड में 68 ग्रिड और 257 सब स्टेशन बन रहे हैं। अक्टूबर- नवंबर 2019 तक बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र से लेकर शहरी बस्ती तक सात दिन चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।


