39 भारतीयों की मृत्यु के मुद्दे से भटका रही है 'मोदी सरकार': राहुल गांधी
डाटा चोरी मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा है

नई दिल्ली। डाटा चोरी मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के मुद्दे से जनता को भटकाने के लिए डाटा चोरी का मुद्दा उठा रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि 39 भारतीय मारे गए और सरकार ने झूठ बोला। ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस और डेटा चोरी की कहानी गढ़ी गई और 39 भारतीयों की मृत्यु की खबर मीडिया की रडार से गायब हो गई।
Problem: 39 Indians dead; Govt on the mat, caught lying.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 22, 2018
Solution: Invent story on Congress & Data Theft.
Result: Media networks bite bait; 39 Indians vanish from radar.
Problem solved.
आपको बता दें कि कल केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी डाटा चोरी का इस्तेमाल करके चुनाव प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि कैम्ब्रिज एनालिटिका के सीईओ से कितने भारतीयों का डाटा शेयर किया गया। उनके खिलाफ अमेरिका और इंग्लैंड में डाटा चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं।


