सरकार कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है : विष्णुदत्त
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचान के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है

दमोह। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचान के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना के संकट से निपटने के लिए कटनी प्रशासन ने बेहतर प्रबंधन करने का प्रयास किया है। देश सहित प्रदेश में जिस प्रकार से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आगामी समय में हमें और सजग रहने की आवश्यकता है। प्रशासन और सरकार ऑक्सीजन की कमी और अन्य जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही है। ऑक्सीजन को लेकर उपलब्धता बनी रहेगी, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं आएगी। रेमिडिसीवर इंजेक्शन की उपलब्धता लगातार बढ़़ी है।
श्री शर्मा ने कटनी के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि यह संकट प्रकृति जन्य संकट है, इसलिए कोरोना को लेकर हमें जागरूक होने की आवश्यकता है। कोरोनाकाल में सबकी मदद, सबका सहयोग और अवेयरनेस की जरूरत है।


