पर्यावरण के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित : रघुवर दास
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि तेजी से बदलती दुनिया में विकास जरूरी है , लेकिन पर्यावरण को नजरअंदाज कर विकास के हम पक्षधर नहीं हैं और पर्यावरण के अनुकूल विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित है
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि तेजी से बदलती दुनिया में विकास जरूरी है , लेकिन पर्यावरण को नजरअंदाज कर विकास के हम पक्षधर नहीं हैं और पर्यावरण के अनुकूल विकास के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है।
श्री दास ने यहां निर्माणाधीन झारखंड विधानसभा के परिसर में आज पौधरोपण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यही कारण है कि पिछले दो वर्ष में हमारी सरकार ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया ।
वृक्षारोपण को अब जनआंदोलन के रूप में परिणत किया गया है जिसका सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जल-जंगल-जमीन हमारे लिए केवल नारा नहीं है, यह हमारी विरासत है।
इसका संरक्षण और संवर्द्धन हमारी जिम्मेवारी है। पेड़-पौधे पर्यावरण के साथ हमारे आध्यात्म और आजीविका से भी जुड़ा है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरना और सनातन धर्म मानने वाले प्रकृति के उपासक हैं और दोनो की जीवन शैली और आस्था का अटूट हिस्सा वृक्ष है ।
जलवायु और पर्यावरण को लेकर जो बातें दुनिया आज बोल रही है, सरना-सनातन धर्मावलंबी सदियों से इनका संरक्षण करते आये हैं।
उन्होंने नये विधानसभा का निर्माण कर रहे मजदूरों से परिसर में वृक्ष लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्षों तक विधानसभा उनके योगदान को याद रखेंगी।
यह देश की सबसे अच्छी विधानसभा होगी, जो पर्यावरण सापेक्ष हरियाली के बीच बनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 का बजट सत्र नये विधानसभा परिसर में हो, इसके लिए संवेदक तेजी से काम करें।
समय पूर्व विधानसभा निर्माण करने पर संवेदक और मजदूरों को पुरस्कृत किया जायेगा।


