सरकार ने कोरोना टीका बनाने वाली कंपनियों की जनता का पैसा देकर मदद की: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ने कोरोना टीका बनाने वाली कंपनियों की जनता का पैसा देकर मदद की है

नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ने कोरोना टीका बनाने वाली कंपनियों की जनता का पैसा देकर मदद की है लेकिन देशवासियों को इसकी दुनिया में सबसे अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
राहुल गांधी ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा,“कोविड टीका बनाने के लिए निर्माता कंपनी को लोगों का पैसा दिया गया। अब भारत सरकार लोगों को उसी टीके के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत देने के लिए कह रही है। हमारे ‘विफल तंत्र’ में लोग एक बार फिर ‘मोदी मित्रों’ को लाभ पहुंचाने के लिए विफल हो गए हैं।”
People's money was given to vaccine companies to develop Covid vaccines.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 28, 2021
Now, GOI will make same people pay the highest price in the world for these vaccines.
Once again, the failed ‘system’ fails our citizens for Modi-mitrs’ profit. pic.twitter.com/3TELXqmZwK
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि सरकार कोविड वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों की मदद करेगी। एक अन्य खबर है सरकार भारत बायोटेक को तथा तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को 65 करोड़ रुपए का अनुदान देगी।


