Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरकार ने 2013 के घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नही किया: अमित

 नेशनल हाईवे बाई पास निर्माण से सिमगा नगर कीआर्थिक विकास की रीढ़ की हड्डी टूट जाएगी

सरकार ने 2013 के  घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नही किया: अमित
X

सिमगा। नेशनल हाईवे बाई पास निर्माण से सिमगा नगर कीआर्थिक विकास की रीढ़ की हड्डी टूट जाएगी । व्यवसायी बेरोजगार हो जायेगे । लोगो को रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो जाएगा ।

प्रदेश सरकार को इस मुद्दे पर श्वेतपत्र लाकर नेशनल हाईवे में नई जगह व्यवस्था करने की योजना एवम पैकेज की घोषणा शीघ्र करना चाहिए । उक्त बातें अमित जोगी विधायक मरवाही ने पत्रकारों से कही । जनता कांग्रेस जोगी सिमगा वासियो के हक के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे ।

स्थानीय विश्रामगुह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी विधायक मरवाही ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के 29 अप्रैल को जन्मदिन के अवसर पर मिशन 72 का लक्ष्य प्राप्त करने एकजुट होकर प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने संकल्प लेंगे ।

भाजपा की सरकार ने 2013 के अपने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नही किया है । चाउर वाला बाबा अब दारू वाला बाबा बन गया है ।लबरा मुख्यमंत्री के बात झूठा होने से जनता का विश्वास को बनाने जोगी कांग्रेस के नेता अजित जोगी ने हाई कोर्ट में अपनी पार्टी का घोषणा पत्र को एफिडेविट करा कर अपनी वादों को कानूनन अमली जामा का रूप देकर विश्वास दिलाने का प्रथम काम किया है ।

जमीनी सेवा देने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षा कर्मी पटवारी सचिव कोटवार मीतानिन् पटेल 108 संजीवनी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सवैधानिक हक प्रदेश सरकार नही दे पा रही है । जोगी ने आगे कहा किसिमगा नगर की पहचान नेशनल हाईवे के कारण है । यहां के लोगों का व्यवसाय हाईवे से जुड़ा है ।

सिक्स लेन व बाई पास निर्माण के चलते सिमगा का व्यवसाय खत्म हो जाएगा । रमन सिंह की सरकार को श्वेतपत्र लेकर अपनी योजना का खुलासा करना चाहिए । हमने देखा है कि नए नेशनल हाईवे बनने के बाद कई गांव उजड़ गए है । लोगो का रोजी रोटी छीन गया है । ऐसा ही सिमगा के साथ नही होना चाहिये ।

हमने अपनी पार्टी स्तर पर अविनाश दास के नेतृत्व में एक निगरानी समिति का निर्माण किया है ।जिसकी रिपोर्ट आने के बाद सिमगा के लोगो के हक के लिए हमारी पार्टी लड़ाई लड़ेगी । सरकार को चाहिए कि नए नेशनल हाईवे में नगर के व्यवसायियो को जगह देवे । एवम पैकेज की घोषणा करे ।

प्रकाश मुनि नाम साहेब की बात को मानते हुए हमारे नेता श्री जोगी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि जनता जोगी काग्रेस की सरकार के शपथ लेते ही प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू किया जावेगा ।पत्रकारों से चर्चा के दौरान पार्टी के नेता धर्मजीत सिंह पूर्व विधायक चैतराम साहू पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा अविनाश दास उपाध्यक्ष नगर पंचायत सिमगा राहुल शर्मा शहर अध्यक्ष जनता कांग्रेस जोगी सिमगा जितेंद्र बंजारे जिलाध्यक्ष अंकुश भाटिया कुबेर यदु योगेश पाटकर आदि उपस्थित थे ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it