व्यापारियों को भरोसा दिलाया सरकार उनके साथ है : सीतारमण
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को यहां 80 बड़े व्यापारियों के साथ बैठक की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है

पुणे। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को यहां 80 बड़े व्यापारियों के साथ बैठक की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है।
एक प्रश्न के जवाब में सुश्री सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक से मिले रुपयों का उपयोग कैसा किया जायेगा इसका निर्णय सरकार करेगी।
वित्त मंत्री ने ने संवाददाताओं को बताया कि व्यापारियों के साथ आज बैठक हुयी जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में भी चर्चा हुयी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर ‘आर्थिक संकट’ से बेखबर होने का आरोप लगाते हुए दावा किया “आरबीआई से चुराने से काम नहीं चलेगा।”
इस पर सुश्री सीतारमण ने कहा श्री गांधी ने चोरी या चोर का मुद्दा जनता के बीच जोर शोर से उठाया था लेकिन जनता ने उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि इस देश में लघु, मध्यम, सूक्ष्म उद्योग करने वाले व्यापारियों को बिना किसी चिंता के अपना व्यवसाय बढाना चाहिए।


