ताईवानी निवेश के समझौते पर हस्ताक्षर को सरकार ने दी मंजूरी
सरकार ने ताइवान के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूती देने के लिए ‘भारत-ताइपे एसोसिएशन’और ‘ताइपे’ आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र’ के बीच निवेश समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है

नयी दिल्ली। सरकार ने ताइवान के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूती देने के लिए ‘भारत-ताइपे एसोसिएशन’और ‘ताइपे’ आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र’ के बीच निवेश समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ताइवान स्थित भारत- ताइपे एसोसिएशन’ और नयी दिल्ली स्थित ‘ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र’ के बीच ‘द्विपक्षीय निवेश समझौते’ पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस समझौते पर दोनों पक्षों के बीच निवेश का प्रवाह बढ़ने की संभावना है। दोनों संस्थाएं एक दूसरे के देश में निवेश की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिये उचित कदम उठा सकेगीं। समझौते से निवेश से संबंधित कारोबारियों और उद्याेगपतियों के भरोसे में इजाफा होगा और निवेश के लिये माहौल बनेगा। यह समझौता भारत को ताइवान के निवेशकों के लिये वरीय स्थल बनाने में मदद करेगा।


