जीडीपी चरमरा रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है और इसका जवाब भी उन्होंने खुद ही अपने ट्वीट में दिया है। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, "भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है?" उसके बाद उन्होंने आगे लिखा, "झूठ और खोखले नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय।"
- Which is GOI’s most efficient ministry?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2021
- The secret Ministry for Lies & Empty slogans
कांग्रेस नेता वैक्सीन की कमी, जीएसटी और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।
शुक्रवार को उन्होंने देशभर में ईंधन की कीमतों में हो रही वृद्धि का करते हुए आरोप लगाया कि सरकार देश को लूट रही है।
उन्होंने कहा था, "जीडीपी चरमरा रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं। कितने और तरीकों से भाजपा भारत को लूट रहा है?"
महामारी, महंगाई, बेरोज़गारी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 12, 2021
जो सब देखकर भी बैठा है मौन
जन-जन देश का जानता है- #ZimmedarKaun
उन्होंने मांग की थी कि टीकाकरण केंद्र में जाने वाले देश के हर नागरिक को टीका लगाया जाए, क्योंकि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें भी जीने का अधिकार है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा था, "वैक्सीन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ही काफी नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर जाने वाले हर व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए। जिनके पास इंटरनेट नहीं है, उन्हें भी जीने का अधिकार है।"
वह पिछले कुछ दिनों से गरीबों के टीकाकरण की भी मांग कर रहे हैं।


