Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग़द्दारों ने भारत माता को चीरकर एक टुकड़ा चीन को दे दिया: राहुल गांधी

आज शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके मोदी सरकार को भारत-चीन सीमा पर डिसइंगेजमेंट को लेकर घेरा है

ग़द्दारों ने भारत माता को चीरकर एक टुकड़ा चीन को दे दिया: राहुल गांधी
X

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके मोदी सरकार को भारत-चीन सीमा पर डिसइंगेजमेंट को लेकर घेरा है।

राहुल ने कहा कि पैंगोंग झील इलाके में हमारे सैनिक फिंगर 3 पर तैनात रहेंगे, जबकि हमारा इलाका फिंगर 4 है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि हमने अपना इलाका चीनियों को क्‍यों सौंप दिया है।

उन्होंने कहा हिंदुस्‍तान की सरकार की नेगोशिएटिंग पोजिशन थी कि अप्रैल 2020 में जो हालात थे, वही बहाल हो। उसको सरकार भूल गई। चीन के सामने नरेंद्र मोदी ने अपना सिर झुका दिया। माथा टेक दिया। हमारी जमीन फिंगर 4 तक है। नरेंद्र मोदी ने फिंगर 3 से फिंगर 4 की जमीन चीन को पकड़ा दी।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र से पूछा कि आखिर में उन्होंने चीन के सामने मत्था क्यों टेक दिया है। भारतीय प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र को क्यों चीन के हवाले कर दिया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक कायर हैं जो चीन का सामना नहीं कर सकते।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने फिंगर 4 की जमीन चाइना को पकड़ा दी है। हिंदुस्तान की पवित्र जमीन नरेंद्र मोदी ने चीन को पकड़ाई है ये सच्चाई है। चीन के सामने नरेंद्र मोदी ने मत्था टेक दिया है।

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर भी कटाक्ष किया और कहा रक्षा मंत्री ने सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्र - डेपसांग मैदानों जहां से चीन ने प्रवेश किया था पर एक शब्द भी नहीं बोला। सच्चाई यह है कि प्रधान मंत्री ने चीन को भारतीय क्षेत्र दिया है। उन्हें देश को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कल रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर एक बयान दिया। हम पाते हैं कि हमारे सैनिक अब फिंगर 3 पर तैनात होने जा रहे हैं। फिंगर 4 हमारा क्षेत्र है। अब, हम फिंगर 4 से फिंगर 3 में चले गए हैं। पीएम मोदी ने हमारे क्षेत्र को चीनियों को क्यों दिया?

राहुल गांधी ने वार करते हुए कहा कि ग़द्दारों ने भारत माता को चीरकर एक टुकड़ा चीन को दे दिया!


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it