योग से निःशुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर 21 से 30 मई तक
योग के साथ शिविर में शामिल लोगों को एक्यूप्रेशर से किया जाएगा निदान

ग्रेटर नोएडा। योग विज्ञान संस्कृतिक समिति, ग्रेटर नोएडा ने पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर बीटा-2 में निःशुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि 21 मई से 30 मई तक सुबह-शाम 5-30 से 7-30 बजे तक होगा।
कार्यक्रम के आयोजक चमन शास्त्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमारी वर्तमान जीवनशैली, खानपान व दिनचर्या के कारण हमारे शरीर में अनेक रोग बढ़ रहे हैं, जिसमें मुख्य रुप से टीवी और मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग करना हमारी आंखों को कमजोर कर रहा है जिसके कारण बाल व किशोरावस्था में ही बच्चों को चश्मे लगवाने पड़ रहे हैं हालांकि चश्मा लगवाना इस समस्या का स्थाई निदान नहीं है।
इस समस्या के स्थाई निदान के लिए आंखों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है जो कि योग व एक्यूप्रेशर के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए योग विज्ञान समिति द्वारा विशेष चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के प्रशिक्षक आचार्य अमन शास्त्री रहेंगे, जोकि एंग्लो वैदिक गुरुकुल बसेड़ी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर के संस्थापक भी है। वह 10 दिन तक लगातार सुबह शाम 2-2 घंटे के योग शिविर के माध्यम से आंखों का निदान करेंगे आचार्य अमन शास्त्री स्वामी योगगुरु स्वामी रामदेव के व योगऋषि स्वामी कर्मवीर के शिष्य भी रहे हैं।


