गांधी जयंती व एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 वें स्थापना दिवस पर भारत देवांगन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में नृत्य

खरोरा। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 वें स्थापना दिवस पर भारत देवांगन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में नृत्य ,गीत मोनो प्ले,फैंसी ड्रेस, एकांकी आदि का मंचन उत्साह पूर्वक किया गया। संस्था प्रमुख रजनी मिंज ने रासेयो स्वयंसेवक छात्र छात्राओं को उनके द्वारा किये गए सृजनात्मक व रचनात्मक कार्यों के लिए बधाई दी।
हरीश देवांगन ने इस शुभ अवसर पर कहा कि हमारे विद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा 1993 से सतत विशेष शिविर में विभिन्न ग्रामों में विविध परियोजना कार्य सम्पन्न किये हैं।व जनजागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।परियोजना कार्य में मंच निर्माण, नाली निर्माण, यात्री प्रतिछा लय, चेक डेम,पचरी निर्माण, शौचालय निर्माण प्रमुख है। भविष्य में भी अन्य गांवों में शिविर के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से हमारे छात्र परियोजना कार्य सम्पादित करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी शाहिना परवीन ने छात्रों की सहायता से फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया।विभिन्न कार्यक्रमों में शिवांगी एवं साथी द्वारा भ्रूण हत्या पर प्ले ने सब के मन को झकझोर कर रख दिया।संगीत पटेल के नृत्य नरवा, गरवा, घुरवा ,बाड़ी ने हमारे सभी संशाधन को सहेजने की जुगत बताई।
9वी की कामनी यादव ग्रुप ने स्वच्छता अभियान हेतु नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।स्वछता पर पीयूष देवांगन ने मोनो प्ले किया जिसे खूब सराहा गया।शिवांगी एवं साथी ने एकांकी प्रस्तुत की।आशुतोष निषाद का एकल अभिनय का सबने आनंद लिया। शिवांगी एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत कर्मा से छात्र छात्रा झूम उठे।
फैंसी ड्रेस में लक्ष्मी बाई के रूप में हर्षा वर्मा,रानी दुर्गावती के रूप में प्रिया चंद्रवंशी, महात्मा गाँधी के रूप में आशुतोष निषाद, स्वामी विवेकानंद के रूप में हर्ष सुरतांगे, अवंति बै लोधी के रूप में लष्मी देवांगन, ने भाग लिया इनकी वेशभूषा को खूब प्रसंशा मिली।विभिन्न राज्यों के प्रतीक रूप में इन बलिकाओं को भी सराहना मिली दुर्गेश्वरी देवांगन, रंजना धीवर, संगीत यादव,सौम्या सिंह ठाकुर, नम्रता कुम्भकार, पूजा धीवर, शिवानी दीवान, मनीषा यादव,किरणपाल।कार्यक्रम का संचालन शाहिना परवीन ने किया।
आभार प्रदर्शन योगेंद्र त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर रजनी मिंज,हरीश देवांगन,रामकुमार वर्मा,शाहिना परवीन ,दीप कुमारी शर्मा,डोमार यादव,महेंद्र साहू,रीता रानी वर्मा,सुनीता सिंह ,सी खरे,नेहा राठौड़, एस नायक,आर त्रिपाठी, जे साहू,अल्का मिंज,योगेंद्र त्रिपाठी, बी महिलांगे,जे बंजारे, अमर बर्मन, एल एम साहू,जी पान,सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


