राहुल की अध्यक्षता में पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी
राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यसमिति की आज शाम यहां पहली बैठक होगी

नयी दिल्ली। कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यसमिति की आज शाम यहां पहली बैठक होगी जिसमें हाल में सम्पन्न गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी ।
गांधी के 16 दिसंबर को कांग्रेस की कमान संभालने के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति नियामक इकाई की यह पहली बैठक है । उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए वह तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी की गैर मौजूदगी में एक बार कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता कर चुके हैं ।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में दोनों राज्यों में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी । गुजरात में पार्टी ने यद्यपि पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस बार भी वह 22 साल से सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी को हटाने में सफल नहीं हो सकी ।
बैठक में इसके अलावा बहुचर्चित टू जी घोटाला मामले में विशेष अदालत के कल आये फैसले के बाद बनी स्थिति पर भी विचार किये जाने की संभावना है। अदालत ने इस मामले में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में मंत्री रहे ए राजा समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। फैसला आने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि इससे साबित हो गया है कि उसके खिलाफ आधारहीन दुष्प्रचार किया गया था ।
भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया था अौर आारोप लगाया था कि संप्रग सरकार का यह सबसे बड़ा घाेटाला है । उसने इसे लोकसभा चुनावों में भी बड़ा मुद्दा बनाया था।


