Top
Begin typing your search above and press return to search.

पन्द्रह साल की बिगड़ी व्यवस्था को एक साल में ठीक किया गया : जय प्रताप

प्रदेश सरकार के मद्य निषेध व जिला प्रभारी प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष बीत जाने पर सरकार की प्रमुख योजनाओं को रखते हुए कहा कि प्रदेश में जितना काम एक वर्ष में हुआ

पन्द्रह साल की बिगड़ी व्यवस्था को एक साल में ठीक किया गया : जय प्रताप
X

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार के मद्य निषेध व जिला प्रभारी प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष बीत जाने पर सरकार की प्रमुख योजनाओं को रखते हुए कहा कि प्रदेश में जितना काम एक वर्ष में हुआ है उतना काम पिछले दस वर्षों में नहीं हुआ है।

एक साल नई मिशाल की रुपरेखा रखते हुए कहा कि 15 साल में बिगड़ी हुई व्यवस्था को ठीक किया गया है। इनवेस्टर समिति का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद में विभिन्न कंपनियों से 1173 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जेवर में सात हजार एकड़ में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 330 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दिया गया है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था जीरो टॉलरेन्स पर पहुंच गई है प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है, लोगों को अमन चैन का वातावरण बनाने का प्रयास किया गया है। सामाजिक योजनाओं में वृद्धा पेंशन योजना में बढ़ोत्तरी हुई है, लोगों को भटकना नहीं पड़ रहा है। गांवों में स्वच्छता योजना को लागू किया गया है, ताकि हर परिवार को शौंचालय मिले। प्रदेश में 70-71 हजार लोगों को आवास दिया गया है, आने वाले समय में 10-12 लाख लोगों को आवास देने की सरकार की योजना है।

जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन लगाई गई है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी है। सरकार प्रदेश में 26 हजार करोड़ रुपए की योजना शुभारंभ किया है। ग्रामीण क्षेत्र में सौभाग्य योजना के तहत गरीबों बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है।

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जा रहा है। माध्यममिक शिक्षा में नकलविहीन परीक्षा करायी गयी, विद्यालयों में एनसीआरटी की पुस्तकें लागू कराई जा रही है। सर्किल रेट अगर मार्केट रेट से अधिक है तो उस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it