राहुल गांधी आज से रायबरेली के दौरे पर, किसानों के साथ गांव में लगाएंगे चौपाल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज से रायबरेली के दौरे पर रहेंगे। वह यहां किसानों के साथ चौपाल लगाएंगे।

रायबरेली। सांसद राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली आ रहे हैं। दौरे के दौरान वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों से गुफ्तगू करेंगे। रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में मंगलवार को चौपाल लगाएंगे।
रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल गांधी इस तरह गांव जाकर जनता के बीच चौपाल लगाकर उनका कुशलक्षेम जानने का प्रयास करेंगे। राहुल का यह दौरा अहम माना जा रहा है, क्योंकि पंचायत चुनाव भी होना है। राहुल पंचायत चुनाव की तैयारियों और एसआईआर पर पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं।
उधर, दिल्ली से आई सीआरपीएफ की टीम ने राहुल के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। टीम आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम पहुंची, जहां पर राहुल गांधी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं।
ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार ने बताया कि 19 जनवरी की शाम 7:45 बजे सांसद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए रात 9:15 बजे भुएमऊ गेस्ट पहुंचेंगे। 20 जनवरी की सुबह नौ बजे से 10 बजे तक गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों आदि से मुलाकात करेंगे। पूर्वाह्न 11:15 से 11:30 बजे तक गेस्ट हाउस में ही सांसद निधि के कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 11:45 से 12 बजे राजकीय क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12:15 से 12:30 बजे तक पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के घर पर रहेंगे। दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक रोहनिया उमरन गांव में मनरेगा की चौपाल लगाएंगे। रात में भुएमऊ गेस्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 21 जनवरी की सुबह 8:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


