कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी,कहा-बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता
कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर राहुल गांधी ने कहा कि बलात्कारियों को जमानत देना ये कैसा न्याय है? जब पीड़िता डर के साये में जी रही हो तो जमानत मिलना और शर्मनाक है। क्या न्याय के लिए आवाज उठाना उसकी गलती है?

नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत को लेकर राहुल गांधी भड़क गए। उन्होंने कहा कि अपराधी को जमानत मिलना शर्मनाक और निराशाजनक है। उन्होंने ये भी कहा कि जब पीड़िता डर के साये में जी रही हो तो जमानत मिलना और शर्मनाक है।
राहुल ने कहा कि पीड़िता को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। बलात्कारियों को जमानत देना ये कैसा न्याय है? क्या गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या न्याय के लिए आवाज उठाना उसकी गलती है?
दिल्ली हाई कोर्ट ने दी सेंगर को जमानत
दिल्ली हाई कोर्ट ने कल यानी 23 दिसंबर को पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को राहत दी थी। कोर्ट ने सेंगर को शर्तों के साथ जमानत दी थी। साथ ही उनकी उम्र कैद की सजा पर भी रोक लगा दी गई। जस्टिस सुब्रमणियम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाया था। निचली अदालत ने 2019 में उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
जिनके पास पैसा होता है वो जीतते हैं:पीड़िता
हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता ने कहा उसके परिवार के सदस्यों, वकीलों और गवाहों की सुरक्षा पहले ही हटा ली गई थी। अब कोर्ट के फैसले ने उसके डर को और बढ़ा दिया है। अगर ऐसे मामलों में दोषी को जमानत मिल जाती है तो देश की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी? हमारे लिए, यह फैसला काल (मौत) से कम नहीं है। जिनके पास पैसा होता है वो जीतते हैं, जिनके पास पैसा नहीं होता, वे हारते हैं।
हम सबको मारना चाहते हैं सुरक्षाकर्मी
पीड़िता ने ये बात उस वक्त कही जब वो अपनी मां के साथ मंडी हाउस के पास फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही थी। वहीं,पीड़िता की मां ने कहा, हमें इंसाफ नहीं मिला। वे मेरी बेटी को बंदी बनाकर ले जा रहे हैं।
ये सुरक्षाकर्मी हम सबको मारना चाहते हैं। वे मेरी बेटी को सीआरपीएफ की गाड़ी में ले गए। कुलदीप सेंगर की बेल कैंसिल होनी चाहिए; नहीं तो हम जान दे देंगे। हमें मार दिया जाएगा, हम सुरक्षित नहीं हैं।


