Top
Begin typing your search above and press return to search.

संसद हमले की 24वीं बरसी: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संसद हमले की 24वीं बरसी पर पीएम मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं ने भारत मां के वीर सपूतों को याद किया, जिन्होंने 2001 के हमले में अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकियों के मंसूबे को नाकाम किया।

संसद हमले की 24वीं बरसी: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली। आज संसद हमले की 24वीं बरसी पर देश अपने वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने बिना अपनी जान की परवाह करते हुए आतंकियों के मंसूबे को नाकाम किया।

इस अवसर पर उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य सांसदों ने 2001 के संसद हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया।

संसद हमले में कई सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे और देशभर में इस घटना को देश की सुरक्षा और शौर्य की याद के रूप में याद किया जाता है। आज के दिन पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता शहीदों को फूल अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दीं और उनके बलिदान को याद की। इस अवसर पर सुरक्षा बलों और अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, ताकि हमले में शहीद हुए कर्मियों को सम्मानित किया जा सके।

आतंकियों के पास एके-47 समेत कई अत्याधुनिक हथियार थे

13 दिसंबर 2001 की सुबह करीब 11:30 बजे एक सफेद एंबेसडर कार संसद भवन के गेट नंबर 12 से भीतर दाखिल हुई। कार के प्रवेश करते ही सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ और वे उसके पीछे दौड़ पड़े। इसी दौरान कार उपराष्ट्रपति की खड़ी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर होते ही कार सवार आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के पास एके-47 समेत कई अत्याधुनिक हथियार थे। देखते ही देखते पूरा संसद परिसर गोलियों की गूंज से दहल उठा।

संसद भवन में गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई वरिष्ठ नेता थे मौजूद

अचानक हुए इस हमले से संसद में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया और सीआरपीएफ की बटालियन ने मोर्चा संभाल लिया। उस समय संसद भवन में गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई वरिष्ठ नेता और पत्रकार मौजूद थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी को अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए और संसद परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया।

आतंकी गेट नंबर 4 की ओर बढ़े, जहां मुठभेड़ में तीन को मार गिराया गया

इस दौरान एक आतंकी गेट नंबर 1 से सदन में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे वहीं ढेर कर दिया। इसके बाद चार अन्य आतंकी गेट नंबर 4 की ओर बढ़े, जहां मुठभेड़ में तीन को मार गिराया गया। आखिरी आतंकी गेट नंबर 5 की ओर भागा, लेकिन वह भी कुछ ही मिनटों में सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार हो गया।

मुठभेड़ सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और शाम करीब 4 बजे तक चली

यह मुठभेड़ सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और शाम करीब 4 बजे तक चली। देश के जांबाज सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई के कारण उस दिन एक बड़ा हादसा टल गया।

15 दिसंबर 2001 को अफजल गुरु, एसएआर गिलानी, अफशान गुरु हुए गिरफ्तार

संसद पर हमले के दो दिन बाद, 15 दिसंबर 2001 को अफजल गुरु, एसएआर गिलानी, अफशान गुरु और शौकत हुसैन को गिरफ्तार किया गया। मामले की सुनवाई के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने एसएआर गिलानी और अफशान गुरु को बरी कर दिया, जबकि अफजल गुरु को दोषी ठहराते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई गई। वहीं शौकत हुसैन की सजा को मौत से घटाकर 10 वर्ष कर दिया गया।

9 फरवरी 2013 को अफजल गुरु को दिल्ली की तिहाड़ जेल में दी गई फांसी

9 फरवरी 2013 को अफजल गुरु को दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुबह 8 बजे फांसी दी गई। इस आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के पांच बहादुर जवान, सीआरपीएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी, राज्यसभा सचिवालय के दो कर्मचारी और एक माली शहीद हुए। संसद पर हुआ यह हमला भारत के इतिहास की सबसे गंभीर आतंकी घटनाओं में से एक माना जाता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it