Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसान करेंगे सड़क पर योग

लाभकारी मूल्य और कर्ज माफी को लेकर शुरू हुआ किसान आंदोलन अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है

किसान करेंगे सड़क पर योग
X

नई दिल्ली। लाभकारी मूल्य और कर्ज माफी को लेकर शुरू हुआ किसान आंदोलन अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है, कल 16 जून को जहां देशभर के किसान संगठन सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को घेरने वाले हैं, वहीं आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में घोषणा की गई, अब योग दिवस के अवसर पर 21 जून को किसान सड़कों पर योग करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस चरणबद्ध तरीके के चल रहे आंदोलन में समय-समय पर अगले चरण की घोषणा होती रहेगी। कल सुबह 10 बजे से गांधी शांति प्रतिष्ठान पर किसान संगठनों की एक बैठक और होने जा रही है।

असल में देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को एक साथ लाने की कोशिश राजधानी में लगातार चल रही है, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के मुद्दे पर बना भूमि अधिकार आंदोलन किसान संगठनों और जन संगठनों का एक समूह है, वहीं इस आंदोलन के बाद कई अलग-अलग संगठन एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। किसान महासंघ हो या अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति, सभी इसी कोशिश का परिणाम है।

तमाम संगठन इन तीनों समूहों में शामिल हैं, वहीं भारतीय किसान यूनियन अभी किसी समूह में तो शामिल नहीं है, पर किसानों के हर आंदोलन को उसका सैद्धांतिक समर्थन है।

किसान महासंघ और भूमि अधिकार आंदोलन के संयुक्त आव्हान पर कल 16 जून को देशभर में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम किया जाएगा, इस आंदोलन को मजदूर यूनियन सीटू ने भी समर्थन किया है। इसी दिन किसान समन्वय समिति की तरफ से गांधी शांति प्रतिष्ठान में एक बैठक होने वाली है, इस समिति के गठन के तमिलनाडु के किसान नेता अय्याकन्नू की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिनके नेतृत्व में जंतर मंतर पर कई दिनों तक आंदोलन चला था।

भारतीय किसान यूनियन की आज की महापंचायत किसान आंदोलन की ही अलग कड़ी थी, जिसमें भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान, डा. सुनीलम, योगेन्द्र यादव और स्वामी अग्निवेष जैसे नेता उपस्थित थे। भाकियू की कल से 3 दिवसीय राष्टï्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। 21 जून को सड़क पर होने वाले योग की घोषणा करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने आम जनता से अपील की, कि इस दिन वे सड़कों पर न निकलें, उन्होंने यह भी कहा, कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी, तो आंदोलन और उग्र होगा।

किसान सभा ने लगाया कांग्रेस पर नरम हिंदुत्व अपनाने का आरोप अखिल भारतीय किसान सभा ने कांग्रेस पर नरम हिंदुत्व का आरोप लगाते हुए कहा है, कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के समय जो रुख अपनाया था, पर पशु खरीद संबंधी कानून पर उसका रुख साफ नहीं है। किसान सभा ने देश के तमाम राजनैतिक दलों को पत्र लिखकर किसानों के मुद्दे पर अपना रुख साफ करने की मांग की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it