Begin typing your search above and press return to search.
किसानों ने भाजपा सरकार की नाकामी के विरोध में निकाला मार्च
महाराष्ट्र में 30,000 किसानों ने भाजपा सरकार की नाकामी के विरोध में शनिवार को विरोध मार्च निकाला।

मुंबई। महाराष्ट्र में 30,000 किसानों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नाकामी के विरोध में शनिवार को विरोध मार्च निकाला। यह विरोध मार्च नासिक से शुरू हुआ और भिवंडी पहुंचा।
अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के नेतृत्व में मंगलवार को शुरू हुआ मार्च रविवार को मुंबई पहुंच सकता है।
All India Kisan Sabha protest march reaches #Bhiwandi, over 30,000 farmers, who started from Nashik, are heading to Mumbai, demanding a complete loan waiver among other demands. The march will reach Mumbai on 12th March. #Maharashtra pic.twitter.com/33nVIEY8uS
— ANI (@ANI) March 10, 2018
किसानों ने उचित मुआवजे और ऋण माफी की मांग को लेकर 12 मार्च को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने को योजना बनाई है।
Next Story


