Top
Begin typing your search above and press return to search.

छाती पर गोली खा रहा है किसान : हुड्डा

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को नेगेटिव मार्क देते हुए आज सरकार मार्किंग के हिसाब से तो माईनस में जा रही है.....

छाती पर गोली खा रहा है किसान : हुड्डा
X

फरीदाबाद। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को नेगेटिव मार्क देते हुए आज सरकार मार्किंग के हिसाब से तो माईनस में जा रही है। हालात इतने खराब है कि देश का किसान जहां अपनी छाती पर गोली खा रहा है वहीं व्यापारी को मुनाफा तो दूर वह अपनी पूंजी को ही खा रहा है। इससे ज्यादा शर्म की और क्या बात होगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुक भी आज धरने पर बैठे है। हुड्डा आज पल्ला पुल के समीप तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक के संयोजन में क्षेत्र की कॉलोनियों में सरकार द्वारा बरती जा रही भेदभावपूर्ण नीति के विरोध में आयोजित धरने को बतौर मुख्या अतिथि संबोधित कर रहे थे।

धरने में विधानसभा के पूर्व स्पीकर व गन्नौर के विधायक कुलदीप शर्मा, होडल के विधायक उदयभान, पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुश्री शारदा राठौर आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। धरने में तिगांव क्षेत्र की चौरासी पाल के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र की दर्जनों कॉलोनियों के हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे। 47 डिग्री के तापमान के बावजूद भी लोगों का जोश देखते ही बनता था तथा उन्होंने गर्मजोशी के साथ हुड्डा का जहां जोरदार स्वागत।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर वार करते हुए कहा कि सन् 1966 में हरियाणा निर्माण से लेकर अक्तूबर, 2014 तक हरियाणा सरकार पर कुल 71 हजार करोड़ का कर्ज था, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने मात्र ढाई साल में इसे बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है, जिससे सरकार की अनुभवहीनता का सहज ही पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में चौटाला व भाजपा के शासन में यहां के लोग फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने की बात कहते थे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद फरीदाबाद को फिर से उसका पुराना स्वरुप लौटाते हुए उसे देश के मानचित्र पर चमकाने का काम किया।

उन्होंने मंच से विधायक द्वारा पिछले ढाई साल के दौरान ललित नागर ने सरकार की नाकामियों को उठाते हुए जनता आवाज बनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ललित नागर विपक्ष में रहकर जनता के समक्ष जो भी वायदे कर रहे है, उन सभी वायदों को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पिंटू सरपंच, सुखराज प्रधान, देवेन्द्र तोंगड़, सूरजपाल भूरा, जय प्रकाश रावत, साबू राम, राम किशन तंवर, विजेंद्र शर्मा, मनोज नागर सहित विभिन्न कालोनियों से आए सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it