इंटरनेट सेवा बंद करना सरकार की विफलता : भारद्वाज
भारद्वाज ने आज जारी बयान में कहा कि 20 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में भाजपा का प्रदर्शन था

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ कल मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन को देखते हुs इन्टरनेट बंद करने की प्रशासन की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह सरकार की विफलता है।
श्री भारद्वाज ने आज जारी बयान में कहा कि 20 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में भाजपा का प्रदर्शन था, हजारों लोग प्रदर्शन में शामिल हुये, लेकिन किसी भी तरीके से कानून व्यवस्था को खतरा नहीं हुआ। दूसरी तरफ एक समुदाय विशेष द्वारा बेवजह शहर की शांति बिगाड़ने के लिये प्रदर्शन रखा है, जिसे सरकार का समर्थन है और उसी से डरी हुई सरकार ने इन्टरनेट बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर इस प्रदर्शन से शहर की शांति व्यवस्था को खतरा है तो इसे आयोजित करने की अनुमति सरकार ने क्यों दी? क्या सरकार ने अनुमति मांगने वाले लोगों से इस बात का शपथ पत्र लिया की वे प्रदर्शन में शांति बनाये रखेंगे। श्री भारद्वाज ने सरकार से मांग की है कि वह सुनिश्चित करे की इस प्रदर्शन के दौरान शहर की शांति व्यवस्था को किसी प्रकार का खतरा नहीं हो।


