स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसमें सुधार करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश आज दिए

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसमें सुधार करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश आज दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री निवास पर स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए कहा कि आज यह सबसे जरूरी है कि प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल शिक्षा उत्कृष्ट हो। प्रदेश में अभी शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने की जरूरत है। यह बच्चों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है, जिसमें कोई भी समझौता करना बच्चों के साथ अन्याय करना है।
उन्होंने स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर स्कूली शिक्षा और अधूरी पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को निरंतर रखने के लिए प्रभावी निगरानी व्यवस्था बनाई जाए और इसके लिए जवाबदेही भी तय की जाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शिक्षा की बेहतर ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाए, जिससे शिक्षक बच्चों को भविष्य की जरूरत के अनुसार शिक्षित करे सकें। शिक्षा में सुधार कार्य को मिशन के रूप में लिया जाए। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए है कि प्रदेश की सम्पूर्ण स्कूली शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जो भी कदम उठाया जाना है, उसकी कार्ययोजना बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव एस आर माेहंती, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी और लाेक शिक्षण आयुक्त श्रीमती जयश्री कियावत भी मौजूद थीं।


