'भारत की अखंडता तोड़ने की हर साजिश नाकाम होगी'
भारत की अखण्डता को तोड़ने की जितनी भी कोशिश की जाए, हर कोशिश नाकाम रहेगी

ग्रेटर नोएडा। भारत की अखण्डता को तोड़ने की जितनी भी कोशिश की जाए, हर कोशिश नाकाम रहेगी। भारत की पौराणिकता, दर्शन, संस्कृति और आस्थात इसकी शक्ति है और भारत शीघ्र ही एक सुपर पावर के रूप में पूरी दुनिया में स्थापित होगा।
ये बातें आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक जे. नन्दन कुमार ने आईआईएमटी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा। नन्दन कुमार ने कहा कि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर हमारे इतिहास व आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, भारज जल्द ही सुपरपावर बनेगा, जिसके लिए सरकार काम कर रही है। भारत भौगोलिक एवं आर्थिक रूप से शक्तिशाली देश है।
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के प्रो. अरुण कुमार भगत ने कहा कि वॉक एवं अभिव्यक्ति की स्वत्रंता को सही रूप में देखने की जरुरत है। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने छात्रों को देश हित में कार्य करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। राजश्री ने राजस्थानी गाने पर डांस कर सब का मन मोह लिया। पूजा, असावरी, मानसी ने समूह लोक नृत्यन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में बैडमिंटन, फोटोग्राफी, रंगोली, गली क्रिकेट ड़ांस आदि प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का सयोजन आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. राहुल गोयल ने किया। उन्होंने अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अंशुल शर्मा, प्रो. अनिल निगम, प्रो. अमित शर्मा, डॉ. संदीप श्रीवास्त व डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. धीरज श्रीवास्तकव, प्रो. नारायन बठेजा, प्रो. राम कुमार, प्रो. वैशाली राज, प्रो. जूली पाल, प्रो. कुमार मोहित आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।


