Begin typing your search above and press return to search.
केरल में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास
केरल में कन्नूर के निकट तालिपरम्बा में एक व्यक्ति ने आज सुबह महात्मा गांधी की प्रतिमा को विरुपित किया

कन्नूर। केरल में कन्नूर के निकट तालिपरम्बा में एक व्यक्ति ने आज सुबह महात्मा गांधी की प्रतिमा को विरुपित किया।
पुलिस ने बताया कि एक युवक ने तालिपरम्बा तालुका कार्यालय के परिसर में राष्ट्रपिता की प्रतिमा का चश्मा और हार उतार दिया। बाद में प्रतिमा के नजदीक से ही चश्मे का टूटा हुआ फ्रेम मिला है।
Kerala: A statue of Mahatma Gandhi was damaged by unknown persons in Thaliparamba area of Kannur. The spectacle of the statue was damaged. pic.twitter.com/D8Vtd24VDE
— ANI (@ANI) March 8, 2018
उन्होंने बताया युवक ने प्रतिमा को पत्थर मारकर उसे नष्ट करने की भी कोशिश की थी, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने संबंधित मामले में दर्ज कर लिया है दोषी की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
Next Story


