ईडी ने कोयला आवंटन मामले में दाखिल किया आरोप-पत्र
प्रवर्तन निदेशालय ने आज कहा कि उसने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व लोकसभा सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल, उनकी कंपनी जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड(जेएसपीएल) और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आज कहा कि उसने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व लोकसभा सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल, उनकी कंपनी जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड(जेएसपीएल) और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम, 2002 के अंतर्गत दाखिल आरोप-पत्र में जिंदल, जेसीपीएल, गगन स्पांज आयरन प्राइवेट लिमिटेड(जीएसआईपीएल), जिसे अब गगन इंफ्राइनर्जी लिमिटेड(जीआईएल) के नाम से जानते हैं, और 12 अन्य के नाम शामिल हैं।
आरोप-पत्र में जेएसपीएल के तत्कालीन सलाहकार आनंद गोयल, निहार स्टॉक्स लिमिटेड के निदेशक बी.एस.एन. सूर्यनारायण, मुंबई एस्सार पॉवर लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुशील कुमार मारू, जेएसपीएल के उप प्रबंधक(वित्त) सिद्धार्थ मादरा, उप महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, सौभाग्य मीडिया लिमिटेड, नई दिल्ली एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, निहार स्टॉक्स लिमिटेड के रामकृष्णन प्रसाद, राजीव जैन, ज्ञान स्वरूप गर्ग के भी नाम हैं।
अधिकारियों ने कहा 13 नवंबर, 2006 को कोयला मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञापन के परिपेक्ष्य में, जेएसपीएल और जीएसआईपीएल ने प्रस्तावित 1000 मेगावाट ऊर्जा संयत्र के लिए झारखंड के अमरकोंडा-मुर्गादंगल में स्थित कोयला ब्लॉक के आवंटन के लिए जनवरी 2017 में आवेदन दाखिल किया था।
अधिकारी ने कहा, "जांच से खुलासा हुआ कि ऊर्जा मंत्रालय ने जिंदल ग्रुप की कंपनियों को अमरकोंडा-मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन की अनुशंसा नहीं की थी। यहां तक कि झारखंड सरकार ने शुरुआत में इन ब्लॉकों के आवंटन के लिए लांसो इंफ्राटेक, जीएसआईपीएल और जेएसआईपीएल की अनुशंसा की थी, लेकिन बाद में झारखंड सरकार ने जेएसपीएल और जेएसआईपीएल के पक्ष में अपनी अनुशंसा बदल दी थी।"
अधिकार ने कहा, "जांच से यह भी खुलासा हुआ कि जेएसपीएल ने समूह की कंपनियों के समक्ष पहले के कोयला ब्लॉक से संबंधित तथ्यों की गलत जानकारी दी।"
आरोप-पत्र में कहा गया है कि तत्कालीन केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री दिवंगत दासारि नारायण राव ने कोयला सचिव को 27 जुलाई, 2007 को एक 'फेवरेबल नोट' लिखा था। यह इसके बावजूद किया गया, जब दोनों कंपनियों को उनकी खराब तैयारियों के मद्देनजर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अनुशंसित नहीं किया गया था।
अधिकारी ने कहा, "जिंदल समूह की कंपनियों के पक्ष में आवंटन के तुरंत बाद, नई दिल्ली एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड ने राव के स्वामित्व वाले सौभाग्य मीडिया लिमिटेड में इसके बदले दो करोड़ रुपये निवेश किए। एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना जिंदल समूह की कंपनियों के दिशानिर्देश के बाद सुरेश सिंघल ने की थी।"


