प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल, कर्जों पर चल रही सरकार : कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य की बदहाल आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार की फिजूलखर्ची के कारण ये हालत होती जा रही है

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य की बदहाल आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार की फिजूलखर्ची के कारण ये हालत होती जा रही है ।
उन्होंने आज यहां कहा कि सरकार अपने खर्चो पर अंकुश नहीं लगा पा रही है । सरकार अपने शासकीय खर्चे चलाने के लिए हर महीने ऋण पर ऋण ले रही है जो प्रदेश हित में नहीं है। भाजपा के नेता चुनावों से पहले प्रदेशहित के बड़े बड़े दावे करते थे। कहते थे कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार प्रदेश के दौरे पर भी आये। दोनों ही बार उन्होंने आर्थिक पैकेज की घोषणा नहीं की और न ही कोई आर्थिक सहायता की सौगात दी। प्रदेश पर 52 हजार करोड़ रुपये का कर्जा हो गया है।
श्री राठौर ने कहा है कि असल में प्रदेश सरकार अपनी कोई भी मांग सही तरीके से केंद्र के समक्ष नहीं रख पा रही है। मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी बार बार दिल्ली तो जाते हैं, पर खाली हाथ लैाट आते हैं। धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में करोड़ों रूपये पानी की तरह खर्च करने के बाद भी प्रदेश को अब तक कोई लाभ नहीं मिला। केवल ज्ञापन समझौता पत्र साईन करने के बाद भी अभी तक सरकार के हाथ खाली हैं।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि यदि यही हालात रहे तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। सरकार चलाने को ही पैसा नहीं है तो प्रदेश में विकास कार्यों को कैसे शुरू किया जा सकता है। वैसे इन दो सालों में प्रदेश सरकार की ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं है जिसका वह गुणगान कर सकें। प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों के ही या तो फीते काटे जा रहे है या उन्हें अधूरा छोड़ दिया गया है।


