Top
Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व की सरकारों ने जनता के बजाए अपना विकास किया : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जनता के बजाय अपने विकास को तवज्जो दी जबकि अब जब उनकी सरकार प्रदेश को विकास की डगर पर ले जा रही है

पूर्व की सरकारों ने जनता के बजाए अपना विकास किया : योगी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जनता के बजाय अपने विकास को तवज्जो दी जबकि अब जब उनकी सरकार प्रदेश को विकास की डगर पर ले जा रही है, विपक्षी दल रोड़ा अटकाने में लगे हैं।

श्री योगी ने मंगलवार को कहा कि बिजनौर में 281 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। महात्‍मा विदुर के नाम पर इसका नाम रखा जाएगा। बिजनौर के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब दिल्‍ली, मेरठ व लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। वह अपने ही शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्‍टर बन सकेंगे। यहां के लोगों को बेहतर इलाज भी मिल सकेगा।

उन्होने कहा कि यूपी में आजादी के बाद 70 सालों में केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल पाए थे। हमारी सरकार ने 2017 से 2021 तक 32 नए मेडिकल कॉलेज के साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधा आजमन को मुहैया कराई । गोरखपुर व रायबरेली एम्‍स में इलाज शुरू हो चुका है। आपके क्षेत्र के विधायक जब लखनऊ आते थे, तो कहते थे बिजनौर के लोगों को उनका मेडिकल कॉलेज कब मिलेगा। लोक कल्याण की भावना से हमने बिजनौर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। सीएम ने कहा कि 1426 करोड़ रुपए के विकास कार्य यहां हो चुके हैं जबकि इतनी ही लागत के विकास कार्य जारी हैं।

श्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले कोई पर्व और त्योहार आता था, तब दंगे शुरु हो जाता थे। पूर्व की सरकारें आस्‍था से खिलवाड़ करती थीं। कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी। 2017 के बाद यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ, गोकशी व गो-तस्‍करी नहीं हुई अवैध बूचड़खाने बंद हुए। हमने दंगा करने वालों से कहा कि ऐसा करोगे तो सारी सम्‍पत्ति जब्‍त हो जाएगी। जुर्माना भरते-भरते सात पुश्‍ते खत्‍म हो जाएंगी।

उन्होने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्‍बेडकर के नाम का इस्‍तेमाल सिर्फ वोट लेने के लिए किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्ग दर्शन में बाबा साहेब के पांच स्‍थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। लखनऊ में बाबा साहब के नाम पर स्‍मारक बनाया जा रहा है। महार्षि वाल्‍मीकि व संत रविदास के स्‍थानों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it