कार्यक्रमों में स्वागत बुके नहीं बुक देकर किया जाये
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में उनका स्वागत बुके नहीं बुक देकर किया जाये
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में उनका स्वागत बुके नहीं बुक देकर किया जाये। सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने इस आशय का निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को कार्यक्रमों में फूलों का गुलदस्ता (बुके) देने के बजाय किताबें भेंट कर उनका स्वागत किया जाये।
कार्यक्रमों में कई हजार रुपये बुके आदि पर खर्च कर दिया जाता है। यही पैसा यदि किताबों पर खर्च किया जायेगा तो समाज में पढाई का माहौल बनेगा।
इससे समाज को एक सकारात्मक संदेश भी मिलेगा।
अवस्थी ने ‘यूनीवार्ता’ से इस आशय के निर्देश जारी करने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि फिजूलखर्ची किसी कीमत पर बन्द होनी चाहिए। यह निर्देश इसीलिये जारी किया गया है। विभिन्न विषयों से जुडी किताबें मिलने पर ज्ञान बढेगा। उसे पढकर जनता की और अच्छे ढंग से सेवा करने में मदद मिलेगी।


