गरीब बेटियों की शादी अनुदान के लिए डीएम ने ली बैठक
उत्तर प्रदेश सरकार देश के आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान प्रदान कर रही

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार देश के आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान प्रदान कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की पुत्रियों की शादी में कोई रुकावट ना आए इसके लिए सरकार ने अनुदान देने का फैसला किया है।
इसी कड़ी में डीएम रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में शादी अनुदान स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत सामान्य जाती, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए 20,000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है।
आवेदनकर्ताओं के आवेदन की हुई तहकीकात
इसी कड़ी में इस समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अब तक इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुल 94 व्यक्तियों ने ही आवेदन किया है। सभी सफल आवेदनकर्ताओं को अनुदान की राशि सीधे उनके बैंक खातों में चली जाएगी। इस बैठक में सांसद और विधायकों के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया और सफल आवेदनकर्ताओं के आवेदन की तहकीकात भी की।
योजना का लाभ उठाने के लिए शर्त और नियम
आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। सभी श्रेणी के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।


