किसानों को कर्ज मुक्ति प्रमाण पत्र किए वितरित
केंद्रीय मंत्री डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसान खुशहाल हो और उनकी आमदनी दुगुनी हो इसके लिए किसान फसल बीमा योजना भी किसानों के हित में चलाई जा रही

गाजियाबाद। केंद्रीय मंत्री डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसान खुशहाल हो और उनकी आमदनी दुगुनी हो इसके लिए किसान फसल बीमा योजना भी किसानों के हित में चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उप्र.सरकार ने किसानों की ऋण मोचन योजना चलाकर किसानों के हित में अतुलनीय कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी प्रदेश सरकार किसानों के हित में ऐसे निर्णय लेती रहेगी। डा. सत्यपाल सिंह ने तहसील मोदीनगर के किसानों को एसआरएम युनिर्वसिटी मोदीनगर जनपद गाजियाबाद में आयोजित शिविर में ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि ऋण मोचन के आज के तृतीय चरण में कुल 1741 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिसमें तहसील सदर गाजियबाद के 275 कृषकों को आईटीएस कालेज मोहननगर, तहसील लोनी के 129 कृषकों को तहसील कैम्पस लोनी में एवं तहसील मोदीनगर के 1283 कृषकों को एसआरएम विश्वविद्यालय मोदीनगर में कराया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी अनूप कुमार चर्तुवेदी, एलडीएम मिश्रा, पूनम शर्मा आदि उपस्थित रहे।


