कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों का मोह भंग: मजीठिया
पंजाब के पूर्व मंत्री एवं शिरोमणी अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण लोगों का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है।

अमृतसर। पंजाब के पूर्व मंत्री एवं शिरोमणी अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण लोगों का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है।
मजीठिया ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियां और नीयत साफ नहीं है। उन्होंने अकाली दल के कार्यकर्ताओं काे वर्ष 2019 के चुनाव की तैयारियों के लिए तैयारियों अभी से जुट जाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पंजाब में फैले नशे के संबंध में अकाली नेताओं पर झूठा आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सुखपाल सिंह खैहरा नशों के मामलो में अदालत की तरफ से जारी किए गए वारंट से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
पंजाब सरकार की मौजूदा आर्थिक नीतियों को गलत ठहराते हुए मजीठिया ने कहा कि वर्तमान न केवल महँगाई बढ़ी है बल्कि राजस्व नीति द्वारा सरकारी खजाने को भी चूना लगाया जा रहा है।रेत खनन मामले में सरकार के मंत्री शामिल हैं।
मजीठिया ने कहा कि सरकार ने घरेलू बिजली बिलों में 15 प्रतिशत का बढ़ाकर लोगों पर 2500 करोड़ का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि घर-घर नौकरी का नारा देने वाली कांग्रेस ने अभी तक एक भी रोजगार नहीं दिया है और किसानों के कर्ज भी माफ नहीं किये हैं।
उन्होंने कहा कि अकाली दल की जिला इकाई का नया स्वरूप तैयार किया जायेगा।जिसमें बेदाग़, मेहनती कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।


