तृणमूल और तेदेपा सांसदों का राष्ट्रपिता की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन
तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश में रेलवे जोन स्थापित करने की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज यहां संसद भवन परिसर में महात्मागांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने तेल की कीमतें बढ़ने तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश में रेलवे जोन स्थापित करने की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज यहां संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मागांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
Members of TDP staged a protest at Mahatma Gandhi statue in Parliament premises over budget allocation to Andhra Pradesh in the Union Budget 2018. #Delhi pic.twitter.com/Lclc4Xkzfp
— ANI (@ANI) February 6, 2018
लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप वंद्योपाध्याय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं जिसके कारण लोगों का जीवन कठिन हो गया है।
Members of TMC protest at Mahatma Gandhi statue in the Parliament premises over prices of diesel and petrol. pic.twitter.com/o7kOtS7upA
— ANI (@ANI) February 6, 2018
उन्होंने तत्काल बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की। पार्टी ने मिड डे मील के मुद्दे पर भी सरकार की आलोचना की और कहा कि इसे सही तरीके से संचालित नहीं किया जा रहा है।
तेदेपा के सांसदों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि तेदेपा से किया गया वादा पूरा नहीं किया जा रहा है।
तेदेपा सांसद हाथों में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बैनरों में आंध्र प्रदेश बचाओ, आंध्र प्रदेश में रेलवे जोन की स्थापना करो जैसे नारे लिखे थे।


