हिंदू महासभा पर प्रतिबंध की मांग: राकांपा
अलीगढ़ में बुधवार को एबीएचएम के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी का अपमान किए जाने की निंदा करते हुए राकांपा ने आज यहां शांतिपूर्ण धरना दिया

ठाणे। अलीगढ़ में बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा (एबीएचएम) के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी का अपमान किए जाने की निंदा करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आज यहां शांतिपूर्ण धरना दिया। राकांपा के ठाणे प्रमुख आनंद परांजपे ने एबीएचएम की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे द्वारा बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर महात्मा गांधी की 'हत्या के नाट्य रूपांतरण' की निंदा की।
परांजपे ने कहा, "हिंदू महासभा को तत्काल प्रतिबंधित कर देना चाहिए और सरकार को ऐसी घिनौनी हरकत कर राष्ट्रपिता का अपमान करने के लिए पांडे व उसके सहयोगियों को देशद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार कर लेना चाहिए।"
बुधवार को हिंदू महासभा के एक समारोह में पांडे ने महात्मा गांधी के पुतले को 'गोली' मारी, जिसमें से 'खून' निकला। कार्यकर्ताओं ने इस पर खुशियां मनाई, मिठाइयां बांटी और गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारे लगाए।
राकांपा नेता ने कहा कि यह हैरान करने वाली घटना साबित करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने केवल महात्मा गांधी के विचारों का मुखौटा पहना हुआ है लेकिन उनके दिलों में वास्तव में गोडसे के सिद्धांत बसते हैं।
परांजपे ने कहा, "यह देश अभी भी महात्मा गांधी और उनके शांति व अहिंसा के उपदेशों से प्रेरणा लेता है। इस पर गोडसे और उसके सहयोगियों के कृत्यों की परछाई कभी नहीं पड़ सकती। सरकार को इस राष्ट्र विरोधी कृत्य के लिए उनके ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए और हिंदू महासभा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।"
सैकड़ों की तादाद में राकांपा कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर बाद शहर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप इकठ्ठा हुए और शांतिपूर्ण धरने पर बैठे। कुछ कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी भी बांधी हुई थी।


