Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली में डीटीसी बसों की कोई कमी नहीं, सार्वजनिक परिवहन सुचारू रूप से संचालित हो रहा : पंकज कुमार सिंह

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में राजधानी दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम की बसों की उपलब्धता और परिचालन से जुड़ी खबरों के संदर्भ में दिल्ली परिवहन विभाग ने साफ किया है कि परिवहन विभाग राजधानी में लगातार बस यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने और बसों के फ्लीट के लिए सक्रिय है

दिल्ली में डीटीसी बसों की कोई कमी नहीं, सार्वजनिक परिवहन सुचारू रूप से संचालित हो रहा : पंकज कुमार सिंह
X

नई दिल्ली। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में राजधानी दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम की बसों की उपलब्धता और परिचालन से जुड़ी खबरों के संदर्भ में दिल्ली परिवहन विभाग ने साफ किया है कि परिवहन विभाग राजधानी में लगातार बस यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने और बसों के फ्लीट के लिए सक्रिय है और कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

परिवहन विभाग ने कहा कि दिल्ली में बसों की कोई कमी नहीं है और यात्रियों से भी अपील है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। त्योहारी सीजन के दौरान बसों की बढ़ी हुई मांग के चलते हो सकता है कि कुछ यात्रियों को मामूली असुविधाओं का सामना करना पड़ा हो, लेकिन राजधानी दिल्ली के सभी रूटों पर बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी है। विशेष रूप से रूट रेशनलाइजेशन के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी और बसों की फ्रीक्वेंसी सुधार पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

दिल्ली परिवहन विभाग दिल्ली में यात्रियों के वेटिंग टाइम को और कम करने और कुशल सेवा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। परिवहन विभाग ने वर्तमान में कई प्रमुख कदम उठाए हैं। आईआईटी दिल्ली द्वारा किए गए विस्तृत विश्लेषण के आधार पर मार्गों का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है ताकि सेवाएं यात्रियों की मांग के अनुरूप हों और प्रतीक्षा समय न्यूनतम किया जा सके। यह कार्य परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक देवी बसों 12 मीटर वाले मौजूदा मार्गों पर चलाई जा रही हैं ताकि चरणबद्ध रूप से हटाई गई सीएनजी बसों से बनी कमी को पूरा किया जा सके। इससे विशेषकर बाहरी और सुदूर इलाकों में बस कवरेज को मजबूती मिली है।

वर्तमान में परिवहन विभाग के पास लगभग 4,000 बसों का सक्रिय बेड़ा है, जिसमें सीएनजी बसें, बड़ी इलेक्ट्रिक बसें और 9 मीटर लंबी देवी इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। ये बसें आईआईटी दिल्ली द्वारा तैयार संशोधित योजना के अनुसार 426 सिटी रूट्स, 12 एनसीआर रूट्स और 70 देवी बस रूट पर संचालित हो रही हैं। अगले वर्ष तक बसों की संख्या बढ़ाकर 7,000 की जाएगी, जिससे दिल्ली और एनसीआर में परिचालन क्षमता तथा सेवा कवरेज और अधिक सुदृढ़ होगा।

परिवहन विभाग ने सुनिश्चित किया है कि किसी भी मार्ग पर बस सेवा बंद नहीं की गई है। ग्रामीण और बाहरी क्षेत्रों में बस सेवाएं पहले की तरह सुचारू रूप से जारी हैं ताकि कोई भी यात्री असुविधा का सामना न करे। नए बस क्यू शेल्टरों का निर्माण डीटीआईडीसीएल द्वारा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में जिस मुद्दे का उल्लेख किया गया है, उसे डीटीआईडीसीएल को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट में जिन-जिन बस रूटों का उल्लेख किया गया है, उनके संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि सभी मार्गों पर बस सेवाएं सक्रिय और सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।

वर्तमान में परिवहन निगम की बसें इन सभी मार्गों पर सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, जिनमें रूट 85 (आनंद विहार आईएसबीटी से पंजाबी बाग टर्मिनल), रूट 306 (नेहरू प्लेस टर्मिनल से कल्याणपुरी), रूट 347 (कश्मीरी गेट सिटी टर्मिनल से नोएडा सेक्टर 34/51), रूट 502 (कश्मीरी गेट सिटी बस टर्मिनल से महरौली टर्मिनल), रूट 534 (आनंद विहार आईएसबीटी से महरौली टर्मिनल), रूट 540 (केंद्रीय टर्मिनल से तारा अपार्टमेंट, जी.के.-II), रूट 723 (मंगलापुरी टर्मिनल से आनंद विहार आईएसबीटी), रूट 729 (मोरी गेट टर्मिनल से कापसहेड़ा बॉर्डर), रूट 740 एवं उसका विस्तारित मार्ग (आनंद विहार आईएसबीटी से उत्तम नगर टर्मिनल), रूट 764 (झरोदा कलां बॉर्डर–सत्याम पुरम से नेहरू प्लेस टर्मिनल) और रूट 100A (केंद्रीय टर्मिनल से बादली रेलवे स्टेशन) शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, रूट 727, 850 और आरएल-77 क्लस्टर बस योजना के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं, जिससे सभी क्षेत्रों में सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित हो रही है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशन में दिल्ली परिवहन विभाग एक सुरक्षित, विश्वसनीय और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बस परिचालन को सुदृढ़ करने, अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने और मार्गों को सुव्यवस्थित करने के प्रयास लगातार जारी हैं, ताकि बस यात्रियों को अधिक सुविधा और बेहतर सेवा का अनुभव मिल सके।

परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली में बसों की कोई कमी नहीं है। डीटीसी और क्लस्टर सेवाएं सभी मार्गों पर सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, जिससे किसी भी यात्री को असुविधा नहीं हो रही है। सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार राजधानी को सहज, पर्यावरण-हितैषी और कुशल परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम लगातार अपने बसों के फ्लीट का विस्तार कर रहे हैं, मार्गों का पुनर्गठन कर रहे हैं और सेवा आवृत्ति बढ़ा रहे हैं ताकि दिल्लीवासियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it