राहुल गांधी का बड़ा खुलासा, चुनावी गड़बड़ी पर फिर उठा सकते हैं सवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी विशेष संवाददाता सम्मेलन करेंगे

इंदिरा भवन में राहुल गांधी की विशेष प्रेस वार्ता, चुनाव प्रक्रिया पर हो सकता है बड़ा बयान
- राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, मतदाता सूची में गड़बड़ी पर फिर मच सकता है सियासी तूफान
- राहुल गांधी का बड़ा खुलासा आज, विपक्षी नेता फिर उठा सकते हैं लोकतंत्र की पारदर्शिता का मुद्दा
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन करेंगे। समझा जा रहा है कि श्री गांधी इस दौरान चुनावों में हुई किसी बड़ी गड़बड़ी होने का फिर दावा कर सकते हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा बुधवार देर रात यह जानकारी देते हुए बताया "कल दिनांक 18 सितम्बर को सुबह 10 बजे इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विशेष प्रेस वार्ता है।"
श्री गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है इसको लेकर पिछले दो दिन से चर्चा चल रही थी। श्री गांधी खुद भी पिछले दिनों से लगातार कह रहे हैं कि वह जल्द बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि श्री गांधी चुनाव में गड़बड़ी को लेकर फिर कोई नया धमाका कर सकते हैं। उन्होंने पिछले महीने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाता सूची में गड़बड़ी होने का दावा किया था।


