Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर गैर-जिम्मेदार, चुनाव आयोग ने जो पूछा उसका दें जवाब: रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है

राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर गैर-जिम्मेदार, चुनाव आयोग ने जो पूछा उसका दें जवाब: रविशंकर प्रसाद
X

रविशंकर प्रसाद का हमला: राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर गैर-जिम्मेदार

  • राहुल गांधी पर तीखा वार, रविशंकर प्रसाद बोले- चुनाव आयोग के सवालों का दें जवाब
  • राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड केस और चुनाव आयोग को लेकर बीजेपी का तीखा प्रहार
  • पटना में राहुल गांधी की यात्रा पर रविशंकर प्रसाद ने उठाए कई सवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र शालीनता से चलता है। पीएम मोदी को 107 बार गालियां दी गईं। राहुल गांधी में जरा भी शर्म नहीं बची है कि वे आगे आकर कहें कि वह व्यक्ति कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं था, और अगर है भी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने अभी तक इस घटना की निंदा भी नहीं की है। यह प्रधानमंत्री के प्रति उनकी नफरत को दिखाता है।

उन्होंने आगे कहा, "जब भी मैं राहुल गांधी को संसद के अंदर या बाहर सुनता हूं, तो मुझे यह समझने में समय लगता है कि वह क्या कहना चाह रहे हैं। आज उन्होंने कहा है, 'मैंने एटम बम फोड़ दिया है, अब मैं हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा।' एटम बम और हाइड्रोजन बम का चुनाव से क्या संबंध है? कर्नाटक चुनावों पर उन्होंने जो 'एटम बम' का दावा किया था, वह खोखला साबित हुआ। राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में खुद को क्यों अपरिपक्व दिखा रहे हैं? देश को समझना चाहिए, राहुल गांधी गैर-जिम्मेदार हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को धन्यवाद कि अब बिहार में बूथ कैप्चरिंग नहीं होती। उन्हें इस बात का गहरा दुख है कि अब वे बूथ कैप्चरिंग नहीं कर सकते, इसलिए वे बार-बार बैलेट पेपर की मांग करते हैं। चुनाव आयोग और एसआईआर के खिलाफ उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' हमें बूथ कैप्चरिंग करने, बैलेट पेपर फाड़ने और घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार और ताकत दो' पर केंद्रित है।"

राहुल गांधी की यात्रा आज पटना में समाप्त हो गई। पटना मेरा लोकसभा क्षेत्र है, और उनसे सवाल पूछना मेरा अधिकार है। बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी हमेशा गाड़ी में आगे रहे और तेजस्वी यादव उनके पीछे। पटना से दो सांसद हैं, एक मैं और दूसरी मीसा भारती। वह कहीं नजर नहीं आईं। तेजस्वी यादव बिहार में नंबर 2 खिलाड़ी क्यों बनकर रह गए हैं? कांग्रेस का यहां कोई वोट नहीं है, वह पूरी तरह से आपके रहमोकरम पर है और आप नंबर 2 खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने पूछा, "राहुल गांधी, क्या हुआ? आप खुद को इतना हल्का क्यों बना रहे हैं? आप विपक्ष के नेता के पद पर बैठे हैं, जो एक गरिमामय पद है। आप अपनी प्रतिभा और योग्यता से वहां पहुंचे हैं, या सिर्फ अपने परिवार की बदौलत, ये पूरा देश जानता है। राहुल गांधी, आप चोरी की बात करने से पहले अपने अंदर झांक कर देखिए। क्या आप नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर बाहर नहीं हैं? मेरा मानना है कि इस सवाल का सबसे पहले आपको जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ बहुत कुछ बोला है और आयोग ने भी उन्हें जवाब दिया है। लेकिन राहुल गांधी, आप हलफनामे पर क्यों चुप रहे?"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it