क्रिसमस पर राहुल गांधी का संदेश- खुशियाँ, प्रेम और करुणा से भरा जीवन
क्रिसमस के मौके पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं

राहुल बोले- त्योहारों का मौसम लाए आनंद और समृद्धि
- कांग्रेस नेता की शुभकामनाएँ सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
- समर्थकों ने साझा किया पोस्ट, देशभर में बना चर्चा का विषय
- क्रिसमस और नए साल पर सकारात्मकता फैलाने वाला संदेश
नई दिल्ली। क्रिसमस के मौके पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने एक्स पर एक संदेश साझा करते हुए लिखा— “Merry Christmas everyone! May this season bring joy, happiness, and prosperity, and fill your lives with love and compassion.”
Merry Christmas everyone!May this season bring joy, happiness, and prosperity, and fill your lives with love and compassion. pic.twitter.com/WUDh7AA3Ai
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 25, 2025
राहुल गांधी का यह संदेश त्योहारों के बीच लोगों के बीच सकारात्मकता और उत्साह फैलाने वाला माना जा रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रेम और करुणा से भरे जीवन की कामना की।
कांग्रेस नेता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और समर्थक इसे साझा कर रहे हैं। क्रिसमस और नए साल के अवसर पर उनका यह संदेश देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


