Top
Begin typing your search above and press return to search.

ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफी, 'सबसे बड़ा भगोड़ा' वीडियो पर एमईए की प्रतिक्रिया के बाद लिया यू-टर्न

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का भगोड़े विजय माल्या के साथ हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में ललित मोदी ने माल्या और खुद को सबसे बड़ा भगोड़ा बताते हुए भारत पर तंज कसा था

ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफी, सबसे बड़ा भगोड़ा वीडियो पर एमईए की प्रतिक्रिया के बाद लिया यू-टर्न
X

'सबसे बड़ा भगोड़ा' वीडियो पर एमईए की प्रतिक्रिया के बाद ललित मोदी का यू-टर्न, मांगी माफी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का भगोड़े विजय माल्या के साथ हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में ललित मोदी ने माल्या और खुद को सबसे बड़ा भगोड़ा बताते हुए भारत पर तंज कसा था।

इस वीडियो पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी। अब इसके कुछ समय बाद ही ललित मोदी ने यू-टर्न लेते हुए भारत सरकार से माफी भी मांग ली है।

सोमवार को ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माफी मांगते हुए लिखा, "अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, खासकर भारत सरकार की, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं, तो मैं माफी चाहता हूं। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया और इसका ऐसा मतलब कभी नहीं था। एक बार फिर मैं दिल से माफी चाहता हूं।"

ललित मोदी के जिस वीडियो ने हंगामा खड़ा कर दिया, वह विजय माल्या और एक अन्य के साथ लंदन में आयोजित माल्या की बर्थडे पार्टी का है। बर्थडे पार्टी में कैप्चर किए गए इस वीडियो में ललित मोदी को यह कहते हुए सुना गया, "हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े।"

ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया था। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "मुझे कुछ ऐसा करने दो, जिससे इंटरनेट फिर से ठप हो जाए। आप लोगों के लिए कुछ। जलन से अपना दिल जला लो।"

हालांकि, इस पोस्ट पर लोगों की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। मामले में ट्विस्ट तब आया, जब इसे लेकर भारत के विदेश मंत्रालय की रेगुलर ब्रीफिंग में सवाल किया गया।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सवाल के जवाब में कहा, "भारत उन सभी भगोड़ों को वापस भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत में कानून के हिसाब से वांछित हैं। इस खास वापसी के लिए, हम कई देशों की सरकारों से बात कर रहे हैं, और प्रक्रिया चल रही है। इनमें से कई मामलों में, कई तरह की कानूनी बातें शामिल हैं, लेकिन हम उन्हें वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वे यहां की अदालतों में ट्रायल का सामना कर सकें।"

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ललित मोदी को इतनी आलोचना मिली कि उन्हें इस वीडियो को अपने अकाउंट से डिलीट करना पड़ा। कई लोगों ने दोनों पर भारत सरकार और देश के कानूनी सिस्टम का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।

ललित मोदी और विजय माल्या पर भारत में गंभीर आरोप हैं। दोनों कई सालों से ब्रिटेन में रह रहे हैं। ललित मोदी के खिलाफ टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग, और आईपीएल से जुड़े प्रॉक्सी ओनरशिप के आरोप सामने आए थे। इसके बाद उसने 2010 में भारत छोड़ दिया था।

ईडी का आरोप है कि ललित ने 2009 में आईपीएल ब्रॉडकास्ट राइट्स देने की प्रक्रिया में हेरफेर किया था और बदले में कथित तौर पर 125 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिश्वत ली।

दूसरी ओर यूनाइटेड बेवरेज के पूर्व चेयरमैन और दिवालिया किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर विजय माल्या पर भी भ्रष्टाचार का आरोप है। उस पर लगभग 9,000 करोड़ रुपए बकाया होने का आरोप है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it