डीयू: शुरू हो रही है नई क्लास, ऑनलाइन कक्षा का विकल्प ही है छात्रों के पास
दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के प्रथम वर्ष के छात्रों का नया बैच शुरू होने जा रहा है। हालांकि नया सत्र शुरू होने के बावजूद यह छात्र कॉलेज नहीं जा सकें

नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के प्रथम वर्ष के छात्रों का नया बैच शुरू होने जा रहा है। हालांकि नया सत्र शुरू होने के बावजूद यह छात्र कॉलेज नहीं जा सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय में इन छात्रों के लिए फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं शुरू नहीं की जाएंगी। ऐसे में छात्रों के समक्ष केवल ऑनलाइन कक्षाओं का ही विकल्प है। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक विश्वविद्यालय में रिओपनिंग दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी यानी (डीडीएमए) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप की जा रही है। विश्वविद्यालय के मुताबिक फिलहाल डीडीएमए ने 100 फीसदी क्षमता के साथ विश्वविद्यालय खोलने के निर्देश जारी नहीं किए हैं। ऐसी स्थिति में अभी सभी छात्रों के लिए कॉलेज खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्र देश के उन क्षेत्रों में हैं जहां अभी भी कोरोना संक्रमण की दर अधिक है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में नए बैच की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रथम वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू की जाएंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक इन छात्रों की पहली परीक्षा वर्ष 2022 में आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल के मध्य ली जाएंगी।


