दिल्ली सरकार ने गोपाल अंसल की दया याचिका को ठुकराया
उपहार सिनेमा हादसे में सजायाफ्ता गोपाल अंसल की दया याचिका राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठ मलानी ने दी थी

नई दिल्ली। उपहार सिनेमा हादसे में सजायाफ्ता गोपाल अंसल की दया याचिका राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठ मलानी ने दी थी इसके बाद गृह मंत्रालय के जरिए यह याचिका उपराज्यपाल से दिल्ली सरकार को उसकी प्रतिक्रिया के लिए भेजी गई थी। दिल्ली सरकार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए याचिका को अस्वीकार कर दिया है। बता दें कि उपहार सिनेमा में 13 जून 1997 को बॉर्डर फिल्म के शो के दौरान लगी आग से 59 लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में गोपाल अंसल पर 30 करोड़ रूपए का जुर्माना ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए देने व एक साल की जेल के आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिए थे। इसके बाद ही दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने उपहार सिनेमा के मालिकों में एक गोपाल अंसल की दया याचिका को खारिज कर दिया है। इस बार उन्हें पीड़ित परिवारों की ओर से आग्रह किया गया था और इसके बाद उन्होने फाईल को बैरंग भेजते हुए दया याचिका को ठुकरा दिया है।


