व्यापारियों, दुकानदारों के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू की वैन सेवा
दिल्ली के बाजारों में छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) से सम्बन्धित परेशानियां दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने मोबाईल हेल्प वैन सेवा शुरू की है
नई दिल्ली। दिल्ली के बाजारों में छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) से सम्बन्धित परेशानियां दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने मोबाईल हेल्प वैन सेवा शुरू की है।
जीएसटी को लेकर व्यापारियों में कई जगह उलझन की जानकारी के बाद ही ये मोबाइल वैन सेवा शुरू की गयी है। इस तरह की कुल छह मोबाइल वैन चलेंगी और एक वैन, एक दिन में तीन बाजारों में जाएगी। इस तरह से एक दिन में कुल 18 बाजारों के व्यापारियों, दुकानदारों के बीच पहुंचा जाएगा।
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने आज दिल्ली सचिवालय से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया कि वैन के साथ दो जीएसटी एक्सपर्ट और दो वॉलंटियर भी रहेंगे। आज इस सेवा की शुरूआत कश्मीरी गेट के ऑटो स्पेयर मार्केट से की गयी।
कश्मीरी गेट के कारोबारी बृजेश गोयल ने बताया कि कश्मीरी गेट के लगभग 300 व्यापारियों ने आज जीएसटी एक्सपर्ट को अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा उनका समाधान जाना। इस दौरान व्यापारियों को प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि लक्ष्मी नगर, कमला मार्केट जैसे बाजारों के छोटे व्यापारियों की कुछ शंकाएं और समस्याए हैं। इन्हें दूर करने के लिए अधिकारी जीएसटी वैन लेकर बाजार में जा रहे हैं और वहां जाकर उद्घोषणा करेंगे और पूछेंगे कोई भ्रम अथवा समस्या है तो उसका समाधान करेंगे।
उन्होंने बताया कि दो दिन बाद वैन के कामकाज की समीक्षा करेंगे और उसके बाद तय करेंगे कितने दिन चलाया जाए। लेकिन फिलहाल अभी यह वैन 10 से 15 दिन के लिए चलाने की योजना है। उन्होने कहा कि यह वैन दोतरफा संपर्क स्थापित करने में सहायक होंगी और व्यापारी यदि कोई शिकायत, सुझाव देता है और बदलाव की मांग करता है तो जीएसटी अधिकारी बताएंगे व मैं उस पर जीएसटी परिषद में चर्चा करूंगा।


