राहुल की फटकार के बाद सी पी जोशी ने मांगी माफी
सी पी जोशी ने कहा कि धर्म के बारे में केवल ब्राह्मण जानते हैं, जोशी ने अपने बयान में प्रधानमंत्री गैर ब्राह्मण और उमा भारती को लोधी बताया है

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी फटकार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सी पी जोशी ने अपने धर्म संबंधी बयान पर माफी मांग ली है।
राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है।
इसको लेकर जोशी और कांग्रेस की तीखी आलोचना हो रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष की नाराजगी को देखते हुए जोशी ने कहा, ‘‘ मेरे बयान से अगर समाज के किसी वर्ग को दुख पहुंचा हो तो मैं कांग्रेस के आदर्शों और कार्यकताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनसे माफी मांगता हूं।”
गांधी ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की विचारधारा नहीं है और कांग्रेस धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं को जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए बयान देने चाहिए। उन्होंने जोशी को माफी मांगने के लिये भी कहा है।


