भ्रष्टाचार की पर्याय है कांग्रेस: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के मुख्यालय और सोनिया गांधी और राहुल गांधी हवाला के माध्यम से लाखों करोड़ों की रकम किलो,

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के मुख्यालय और सोनिया गांधी और राहुल गांधी हवाला के माध्यम से लाखों करोड़ों की रकम किलो, क्विंटल या टन के रूप में लेते रहे हैं।
LIVE : Dr. @sambitswaraj is addressing a press conference at BJP HQ. https://t.co/IF4Xq1E4IQ
— BJP (@BJP4India) September 19, 2018
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। काला धन, हवाला कारोबार और भ्रष्ट सौदे कांग्रेस पार्टी के तीन आधार स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लाखों और करोड़ों की रकम को किलोग्राम, क्विंटल और टन के वजन में स्वीकार करती रही है और उनके पास इस बात के सबूत भी हैं। उन्होंने इस बारे में आयकर विभाग के जांच दस्तावेज होने का भी दावा किया तथा मंच से दिखाया और पढ़ कर सुनाया भी।
Congress and corruption has become synonymous. Unaccounted cash, Hawala transactions and corrupt deals, these are the pillars on which Congress party sits : Dr @sambitswaraj pic.twitter.com/ANXgH65ghU
— BJP (@BJP4India) September 19, 2018
Dr. @sambitswaraj exposes 'Cong-Hawala' link. Watch at https://t.co/Cawtvv1c7g pic.twitter.com/bC10t6Ilcy
— BJP (@BJP4India) September 19, 2018
डॉ. पात्रा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक की राज्य सरकार को एटीएम मशीन के रूप में इस्तेमाल करती है और भारी भरकम कमाई करती है जिसका राजनीतिक उद्देश्य के लिए आैर गांधी परिवार के लिए प्रयोग होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 600 करोड़ रुपए की रकम चांदनी चौक के हवाला कारोबारियों के माध्यम से लायी गयी और यह रकम कांग्रेस पार्टी के दफ्तर एवं श्रीमती सोनिया गांधी और श्री गांधी के यहां पहुंचायी गयी।
We have statements of DK Shivakumar's driver, who told the IT department, about how money in kgs were sent to AICC. We now know, why Congress party was crying during demonetisation : Dr. @sambitswaraj pic.twitter.com/BUtcOqlaBk
— BJP (@BJP4India) September 19, 2018
बैंगलोर व कर्नाटक के अन्य शहर से किलो के हिसाब से पैसा चांदनी चौक आता था और फिर चांदनी चौक से गाड़ियों में पैसा भर भर कर वो AICC के दफ्तर तक जाता था: श्री @sambitswaraj https://t.co/KLG1K2kCfu pic.twitter.com/GuZzSBiMhp
— BJP LIVE (@BJPLive) September 19, 2018
उन्होंने कहा कि इस बारे में मामला पहले से ही विचाराधीन है। कांग्रेस के नेता तथा कर्नाटक के सिंचाई और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डी के शिवकुमार के अावास पर गत वर्ष मारे गये छापों के साथ-साथ दिल्ली में भी कुछ छापे पड़े थे। दिल्ली के कर्नाटक भवन के दो अधिकारियों के यहां मारे गये छापों में सफदरजंग एन्क्लेव एवं कृष्णा नगर के तीन फ्लैटों की चाबियां बरामद हुईं थीं।
इन फ्लैटों से आठ करोड़ रुपए नगद बरामद हुआ था और जांच के दौरान एक अधिकारी के इकबालिया बयान से पता चला कि हवाला के जरिये किस प्रकार से पैसा कांग्रेस पार्टी के दफ्तर और उसके नेताअों के घर जाता था। एक अधिकारी श्री डी के शिवकुमार के सचिव की हैसियत से उनके साथ रहता था।
डॉ. पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि उनकी पार्टी राफेल और अन्य तमाम प्रकार के झूठे आरोप सरकार पर लगाती रहती है। पर उन्हें स्वयं यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी किये जाने पर क्या इसीलिए इतनी तकलीफ पहुंचीं है। उस अधिकारी की स्वीकारोक्ति और कांग्रेस के कार्यालय में नकदी को बोराें में भर कर लाने और नेताअों को दिये जाने के बारे में वह क्या कहेंगे।


