कोरोना के चलते इजरायल में बढ़ा लॉकडाउन
इजरायल की सरकार ने कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा प्रतिबंधों को सात फरवरी की सुबह तक लागू रखने की मंजूरी दे दी है

तेल अवीव। इजरायल की सरकार ने कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा प्रतिबंधों को सात फरवरी की सुबह तक लागू रखने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को बताया कि मंत्रिमंडल ने मामूली बदलावों के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय और उनकी कोरोना लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की सिफारिश स्वीकार कर ली है। इजरायल सरकार ने 27 दिसंबर को लागू हुए तीसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को जनवरी के अंत तक बढ़ा दिया था क्योंकि सक्रिय टीकाकरण के बावजूद दैनिक कोरोना वायरस के मामले बढ़ते रहे।
इजरायल ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वायरस मिलने और उसके यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में फैलने के बाद 26 जनवरी को बेन गुरियन हवाई अड्डे से सात फरवरी तक आगमन बंद कर दिया हालांकि विशिष्ट मानवीय मामलों, कार्गो और अग्निमशमन उड़ानों को अपवाद के तहत रखा गया था। देश में वर्तमान लॉकडाउन उपाय पांच फरवरी यानी आज तक तक लागू थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय नेनेतन्याहू के हवाले से कहा, “यह अच्छा है कि मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्रालय और मेरी सिफारिशों को मामूली बदलावों के साथ स्वीकार कर लिया है। लॉकडाउन स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। मैं जनता से निर्देशों का सख्ती से पालन करने और टीकाकरण करवाने के लिए कहता हूं। जितने अधिक लोगों को टीका लगेगा, उतना ही हम धीरे-धीरे,सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी से अर्थव्यवस्था को खोलने में अधिक सक्षम हो सकेंगे।”


