स्वच्छ भारत पर्व में शामिल हुए सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम स्वराज अभियान 14 अपै्रल से 5 मई के तहत स्वच्छ भारत दिवस जनपद पंचायत नवागढ़ के सभी ग्राम पंचायतों में मनाया गया

बेमेतरा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम स्वराज अभियान 14 अपै्रल से 5 मई के तहत स्वच्छ भारत दिवस जनपद पंचायत नवागढ़ के सभी ग्राम पंचायतों में मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत नेवसा के आश्रित ग्राम बघुलीकांपा में स्वच्छ भारत दिवस वृहद रूप में मनाया गया।
सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री बघेल, कलेक्टर महादेव कावरे व जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक द्वारा स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 स्वच्छता ग्राहियों को सम्मान पत्र वितरण किया गया।
सौभाग्य योजनांतर्गत 6 हितग्राहियों को एल.ई.डी. बल्ब का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष टारजन साहू, विकासधर दीवान सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं एस.डी.एम. नवागढ़ श्रीमती सिल्ली थॉमस, जनपद पंचायत नवागढ़ के सी.ई.ओ. विनायक शर्मा, सी.एम.एच.ओ. डॉ. एस.के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. भार्गव सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


