कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए रात आठ बजे होगी कार्यसमिति की बैठक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष को चुनने के लिए यहां कांग्रेस मुख्यालय पर आज कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की महत्वपूर्ण बैठक फिर रात आठ बजे होगी

नई दिल्ली। नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति-निर्धारक इकाई कार्यसमिति की आज यहां हुई बैठक में सहमति नहीं बन पायी इसलिए पांच समितियों का गठन कर रात आठ बजे फिर बैठक बुलाई गयी है।
सीडब्ल्यूसी के बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस लेने के इनकार किया , हमने राहुल से अध्यक्ष बने रहने की अपील की और रात 8 बजे फिर से होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है
LIVE: Special Media Byte by Shri @rssurjewala https://t.co/F0yVlpvYKL
— AICC Communications (@AICCMedia) August 10, 2019
बैठक से बाहर आते हुए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि वे और राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष को चुनने के लिए सीडब्ल्यूसी में क्षेत्रवार बनाए गए पांच समूह में शामिल नहीं हैं।
The Congress Working Committee meeting is underway at AICC HQ. pic.twitter.com/PPREhodcCA
— Congress (@INCIndia) August 10, 2019
उन्होंने कहा, "राहुल और मैं नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में भाग नहीं ले सकते। हमारा नाम इसमें शामिल करना सही नहीं है।"
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मैं कल (रविवार) दो दिनों के लिए वायनाड जाऊंगा क्योंकि वहां (बाढ़ के कारण) स्थिति बहुत खराब है।"
सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ-साथ अहमद पटेल, पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, जितिन प्रसाद और सिद्दारमैया जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
सीडब्ल्यूसी को पांच समूहों में विभाजित किया गया है, जो पार्टी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए प्रदेश प्रमुखों, सीएलपी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों, प्रदेश प्रभारियों और सांसदों से बात करेंगे।
नए अध्यक्ष पर आम सहमति रविवार तक होगी, जब सभी पांच सदस्य अपनी सिफारिशें देंगी।
इससे पहले, बैठक के दौरान मुख्यालय के बाहर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की अगुआई कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने कहा, "प्रियंका गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए क्योंकि उनमें पार्टी को एक रखने की क्षमता है।"


